India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर- गावस्कर सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से पहले विवाद खड़ा हो चुका है। टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा नए साल के दिन मेलबर्न में गिल, शॉ, पंत और सैनी के साथ एक रेस्तरां में गए थे। जहां नवलदीप सिंह नाम के एक शख्स ने क्रिकेटरों को रेस्तरां में देखा और खिलाड़ियों से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया।
नवलदीप ने ट्वीट कर लिखा था कि उसने भारतीय खिलाड़ियों के खाने का बिल चुकाने के बाद ऋषभ पंत को गले लगाया था। नवलदीप का यह ट्वीट कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। प्रोटोकॉल के तहत खिलाड़ियों को सामाजिक दूरी का पालन करना होता है। इस ट्वीट के वायरल होते ही बखेड़ा खड़ा हो गया।
रोहित, गिल, शॉ, पंत और सैनी को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि इन खिलाड़ियों ने नियमों का उल्लंघन तो नहीं किया। इस विवाद के बाद नवलदीप सिंह को सोशल मीडिया पर जमकर गालियां पड़ रही हैं।