विराट कोहली ने की आग उगलती बॉलिंग, फटी रह गई हार्दिक पांड्या की आंखें
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुरुआत से पहले विराट कोहली को गेंदबाजी में हाथ आजमाते हुए देखा गया। विराट को बॉलिंग करता देखकर हार्दिक पांड्या का रिएक्शन देखते बनता था।
विराट कोहली आज के टाइम में फिटनेस का पर्याय बन चुके हैं। जीत हो या हार, किसी महत्वपूर्ण मैच का फाइनल हो या नेट सेशन विराट कोहली को अकल्पनीय फिटनेस के साथ मैदान पर देखा जाता है। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज से 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलना है। टी-20 सीरीज की शुरुआत से पहले विराट कोहली बैटिंग के अलावा गेंदबाजी में भी हाथ आजमा रहे हैं। कुछ साल पहले पीठ की समस्या के कारण विराट कोहली गेंदबाजी से दूर हो गए थे। विराट कोहली ने कई साल तक गेंदबाजी नहीं की लेकिन, अब एक बार फिर किंग कोहली गेंदबाजी के लिए तैयार हो गए हैं।
नेट सेशन में प्रत्येक भारतीय फ्रंटलाइन गेंदबाज को लगभग एक घंटे तक स्मैश करने के बाद नेट्स में लगभग 30 मिनट तक कोहली ने गेंदबाजी की है। विराट कोहली की बॉलिंग की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। विराट को गेंदबाजी करता देखकर हार्दिक पांड्या से लेकर हर्षल पटेल का रिएक्शन देखते बनता था।
Trending
विराट को गेंदबाजी में हाथ आजमाता देखकर हार्दिक, हर्षल और दीपक चाहर आवाक रह जाते हैं जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के नाम 4 विकेट दर्ज हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में भी विराट कोहली ने 4 विकेट लिया है।
Hardik Pandya and everyone is surprised to see Virat Kohli's bowling class, everyone is surprised that where was this legend bowler Virat Kohli before today . pic.twitter.com/3NV9NWWnep
— Dishant Choudhary (@Dishant13056509) September 20, 2022
यह भी पढ़ें: वापस घूमी घड़ी की सूई, 49 साल के सचिन तेंदुलकर ने खेला 16 साल वाले सचिन का शॉट
जून 2019 में पीठ की चोट के बाद कोहली ने लगभग तीन साल तक गेंदबाजी नहीं की थी। आश्चर्यचकित रूप से विराट कोहली को एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए देखा गया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपकमिंग घरेलू सीरीज में विराट बतौर गेंदबाज विपक्षी टीम के लिए एक बड़े आश्चर्य साबित हो सकते हैं।