IND vs AUS: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खुदको स्टीव स्मिथ (Steve Smith) पर हंसने से रोक नहीं पाए। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने पहले टी 20 आई मैच के दौरान सीधे कैच आउट पर आउट होने के बावजूद असफल डीआरएस कॉल पर ऐसा रिएक्शन दिया मानो वो कहना चाह रहे हों कि वो नॉटआउट हों। तेज गेंदबाज उमेश यादव के ओवर में ये वाक्या हुआ जिसके बाद रोहित शर्मा स्टीव स्मिथ को देखकर हंसे थे।
दरअसल, गेंदबाज उमेश यादव की एक वाइड यॉर्कर को खेलने के चक्कर में स्टीव स्मिथ से चूक हो जाती है। ऑनफील्ड अंपायर स्मिथ को नॉटआउट देते हैं जिसके बाद रोहित शर्मा रिव्यू लेने का फैसला करते हैं। थर्ड अंपायर द्वारा रिप्ले पर देखे जाने में साफ पता चलता है कि गेंद ने स्टीव स्मिथ के बल्ले का किनारा लिया था। थर्ड अंपायर स्टीव स्मिथ को आउट करार देते हैं।
जैसे ही बिग स्क्रीन पर स्टी स्मिथ के आउट होने की पुष्टि होती है और स्मिथ ड्रेसिंग रूम में वापस जाने लगते हैं उस बीच उनका रिएक्शन झल्लाने वाला होता है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर कैमरा जाता है जो बल्लेबाज को आश्चर्य से देखते हैं और उनके चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है।
— Richard (@Richard10719932) September 20, 2022