AUS V IND: 'करोड़पति की तरह रोहित ने किया है विकेट दान', 52 रन बनाने के बाद भी ट्रोल हुए 'हिटमैन'
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी के मैदान पर दूसरी पारी में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अच्छे हाथ दिखाए। पैट कमिंस की गेंद पर आउट होने से पहले रोहित ने 52 रनों की
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी के मैदान पर दूसरी पारी में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अच्छे हाथ दिखाए। पैट कमिंस की गेंद पर आउट होने से पहले रोहित ने 52 रनों की पारी खेली थी। हिटमैन पूरी तरह से सेट नजर आ रहे थे लेकिन इसके बावजूद शॉट बॉल पर जिस तरह वह आउट हुए फैंस इस बात से खासा नाराज हैं।
रोहित शर्मा ट्रोल हो रहे हैं। एक यूजर ने हिटमैन की पारी देखने के बाद लिखा, 'जब एक सुपर अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा एक समझदार पारी खेलता है जिसकी तारीफ होनी चाहिए लेकिन फिर एक गेंद पर लापरवाही बरतकर आउट हो जाता है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अगर कभी आपको विकेट को फेंकने का एक उदाहरण देखना है तो यह वही था। रोहित शर्मा ने एक करोड़पति की तरह अपना विकेट दान किया है।'
Trending
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी के मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच को जीतने के लिए भारत को 407 रनों की दरकार है। चौथे दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं। फिलहाल रहाणे और पुजारा क्रीज पर मौजूद हैं।
How are we supposed to react when a super experienced batsman #RohitSharma plays a sensible gritty innings worth admiring but then gets out much carelessly on a clear trap of a delivery?#INDvsAUS #AUSvsIND #BorderGavaskarTrophy #SydneyTest @SonyLIV @SonySportsIndia
— AnuP(@anupsjaiswal) January 10, 2021
If ever there was an example of throwing your wicket away, this was it. Rohit Sharma just donated his wicket like a millionaire #INDvsAUS #INDvAUS #RohitSharma #AUSvIND
— ʀᴏꜱʜᴀɴ ᴀɢʀᴀᴡᴀʟ (@RoshanAgrawal98) January 10, 2021Golden opportunity wasted!
—αnthαn (@Manthansinh_) January 10, 2021
I ain't seeing a bright career in test cricket if he continues to throw his wicket away like this!!!#RohitSharma #AUSvINDThat was poor from deputy... @ImRo45
— Vikas Shukla (@VikasMic) January 10, 2021
You were good, looks solid, there was no need of that shot!#Rohitsharma #INDvsAUSTest #AUSvINDहालांकि इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया को झटका लगा है। ऋषभ पंत के अलावा रविन्द्र जडेजा भी बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। पंत चौथी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते हैं लेकिन जडेजा को बांए हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी। जडेजा इस चोट के चलते चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।