AUS vs IND: क्वारंटाइन विवाद पर संजय मांजरेकर के बड़बोले बोल, टीम इंडिया को ही दे डाली नसीहत
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच शुरू होने से काफी पहले ही विवादों में घिर गया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने किया रिएक्ट।
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले ही विवादों में घिर गया है। ब्रिस्बेन के मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच से पहले खबरें यह आ रही थीं कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटीन के कठोर नियम के चलते क्वींसलैंड की यात्रा करने के पक्ष में नहीं है।
वहीं अब इस पूरे मामले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने ट्वीट कर रिएक्ट किया है। संजय मांजरेकर ने ट्वीट कर लिखा, 'यह वास्तव में काफी सरल है। या तो चयन के लिए खुद को उपलब्ध न करें या फिर एक बार टीम में चुने गए के बाद बायो बबल और सख्त प्रोटोकॉल का सम्मान करें। यह दोनों एक साथ नहीं हो सकते हैं।'
Trending
हालांकि अब इस पूरे मामले पर मीडिया से बातचीत के दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की सीईओ निक होक्ली ने कहा, 'BCCI क्वींसलैंड में क्वारंटीन आवश्यकताओं को पूरा करने में पूरी तरह से समर्थन कर रही है। ऐसे में ब्रिस्बेन के मैदान पर ही चौथा टेस्ट मैच तय तारीख में खेला जाएगा।'
It’s quite simple really. Either rule yourself out for selection or once selected respect the bio bubble & the strict protocols. Can’t have it both ways.#INDvsAUSTest
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) January 4, 2021
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी के मैदान पर 7 जनवरी से खेला जाएगा। वहीं चौथा टेस्ट मैच जिसको लेकर विवाद चल रहा है वह 17 जनवरी से ब्रिस्बेन के मैदान खेला जाएगा।