6 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)।भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इस महीने शुरु होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज आईसीसी के पुराने नियमों के अनुसार ही खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच 17 सितंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी और उसके बाद तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के साथ समाप्ति 13 अक्टूबर को होगी।
आईसीसी के नए नियम 28 सितंबर से लागू होंगे। लेकिन फिर भी भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में इनका इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। आईसीसी ने इस सीरीज में किसी तरह की भ्रम के हालात से बचने के लिये इसे पुराने नियमों के अनुसार ही करवाने का फैसला किया। PICS क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं गजब खूबसूरत, देखकर उड़ जाएंगे होश
आईसीसी के नए नियमों की शुरुआत 28 सितंबर से पाकिस्तान-श्रीलंका और साउथ अफ्रीका-बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत से होगी। भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के अलावा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज भी पुराने नियमों के अनुसार होगी। जिसकी शुरुआत 16 सितंबर से होगी।