Advertisement

VIDEO: 17 साल की शेफाली वर्मा ने दिलाई सहवाग की याद, जड़ा पहली गेंद पर छक्का

India vs Australia: भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच खेला जाने वाला पहला टी-20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की झलक दिखाते हुए पहली ही गेंद पर छ्क्का जड़

Advertisement
Cricket Image for India Vs Australia Shefali Verma Get Off The Mark With Six Like Virender Sehwag St
Cricket Image for India Vs Australia Shefali Verma Get Off The Mark With Six Like Virender Sehwag St (Image Source: Twitter)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 07, 2021 • 05:13 PM

India vs Australia: भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच खेला जाने वाला पहला टी-20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अपनी पारी में काफी आक्रामकता दिखाई। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की झलक दिखाते हुए पहली ही गेंद पर छ्क्का जड़ दिया था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 07, 2021 • 05:13 PM

शेफाली वर्मा को ऐसा करता देखकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की याद आ जाती है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज टायला वैलेमिंक द्वारा फेंके जा रहे पहले ओवर की दूसरी गेंद और अपनी पहली ही गेंद पर शेफाली वर्मा ने तीनों विकेट छोड़ा और एक्स्ट्रा कवर की दिशा में जबरदस्त छक्का लगा दिया।

Trending

छक्का लगाने के बाद शेफाली वर्मा के चेहरे पर हंसी देखने लायक थी। वहीं अगर मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की लेकिन फिर एक के बाद एक उसने चार विकेट गंवाा दिए थे। एक ओर से टीम विकेट खो रही थी लेकिन दूसरी ओर जेमिमा रोड्रिग्स एक छोर पर टिकी रहीं।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

जेमिमा रोड्रिग्स के बल्ले से 36 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाए। मैच रद्द होने से पहले भारत ने 15.2 ओवर में 131 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश के कारण पहले तो मैच को रोका गया और फिर बाद में मैच को रद्द करने का फैसला किया गया। दोनों देशों के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है।

Advertisement

Advertisement