टेस्ट क्रिकेट में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि कोई टेस्ट मैच टाई पर समाप्त हुआ हो लेकिन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक दो टेस्ट मैच टाई पर खत्म हुए हैं और मज़े की बात ये रही है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दोनों टाई टेस्ट मैचों का हिस्सा रही है। पहला टेस्ट मैच 1960 में 14 दिसंबर के दिन टाई रहा था, ये टेस्ट मैच क्रिकेट की दुनिया का पहला टाई टेस्ट मैच था जो कि ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। इसके बाद टेस्ट क्रिकेट इतिहास का दूसरा टाई टेस्ट मैच 26 साल बाद 22 सितंबर, 1986 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। हालांकि, ये टेस्ट मैच भारत जीत सकता था लेकिन आखिरी ओवर में ये मैच टाई पर समाप्त हुआ। तो चलिए आपको उतार-चढ़ाव भरे मद्रास टेस्ट मैच की पूरी कहानी के बारे में बताते हैं।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
मद्रास में खेले गए इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी और बल्लेबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के चलते पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर स्कोरबोर्ड पर 574 रन लगाकर अपनी पारी घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलिया को इस पहाड़नुमा स्कोर तक पहुंचाने में डीन जोन्स, डेविड बून और एलेन बॉर्डर ने अहम भूमिका निभाई। जोन्स ने संयम से खेलते हुए दोहरा शतक लगाया जबकि डेविड बून और एलेन बॉर्डर ने शतकीय पारियां खेली। वहीं, भारत के लिए गेंदबाज़ों को विकेटों के लिए संघर्ष करना पड़ा लेकिन बल्लेबाज़ों से मार खाने के बावजूद शिवपाल यादव ने 4 और चेतन शर्मा -रवि शास्त्री ने एक-एक विकेट चटका दिया था।