बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया के टॉस हारने के साथ ही बना गजब रिकॉर्ड, 90 साल में दूसरी बार हुआ ऐसा
India vs Bangladesh 1st Test: भारत के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश के भारत को पहले...
India vs Bangladesh 1st Test: भारत के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश के भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता देने के साथ ही एक खास रिकॉर्ड बना।
चेपॉक यानी एमए चिदंबरम स्टेडियम के 90 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब किसी टीम ने इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। इससे पहले साल 1982 में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चेपॉक टेस्ट मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
Trending
बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा ने भी टॉस के बाद कहा कि वह भी अगर टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी ही चुनते।
Toss Update from Chennai
— BCCI (@BCCI) September 19, 2024
Bangladesh have elected to bowl against the @ImRo45-led #TeamIndia in the first #INDvBAN Test!
Follow The Match https://t.co/jV4wK7BOKA @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/bbzAoNppiX
भारतीय टीम इस मुकाबले में तीन तेज गेंदबाज औऱ दो स्पिनरों के साथ उतरी है। तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज औऱ आकाशदीप हैं, वहीं स्पिनर के तौर पर रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव हैं। टीम में ऋषभ पंत की वापसी हुई है, जो दिसंबर 2022 के बाद पहली बार यह फॉर्मेट खेलेंगे। वहीं केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा।