भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टी-20 के दौरान बन सकते हैं दिलचस्प रिकॉर्ड, जानिए ! Images (twitter)
11 नवंबर। राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी-20 इंटरनेशन मुकाबला खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज में बांग्लादेश की टीम इस समय 1-0 से आगे है। भारत के लिए सीरीज बचाने और बांग्लादेश के लिए जितने के लिए ये मैच काफी अहम है। इस मुकाबले में 5 रिकॉर्ड्स भी बन सकते हैं,आइए जानते हैं इस बारे में।
ऐसा करने वाले पहले भारतीय
इस मुकाबले में मैदान पर उतरते ही रोहित शर्मा अपने 100 टी-20 इंटरनेशनल मैच पूरे कर लेंगे। ये मुकाम हासिल करने वाले रोहित भारत के पहले और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक पाकिस्तान के शोएब मलिक (111 मैच) ने ही ये कारनामा किया है।