Advertisement

IND vs BAN: कोहली, अश्विन और जडेजा दूसरे टेस्ट में बना सकते हैं विराट रिकॉर्ड, शाकिब के पास भी इतिहास रचने का मौका

India vs Bangladesh 2nd Test Stats Preview: भारत औऱ बांग्लादेश के बीच शुक्रवार (27 सितंबर) से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला सुबह 9.30 बजे शुरू होगा।...

Advertisement
IND vs BAN: कोहली, अश्विन और जडेजा दूसरे टेस्ट में बना सकते हैं विराट रिकॉर्ड, शाकिब के पास भी इतिहा
IND vs BAN: कोहली, अश्विन और जडेजा दूसरे टेस्ट में बना सकते हैं विराट रिकॉर्ड, शाकिब के पास भी इतिहा (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 26, 2024 • 09:28 PM

India vs Bangladesh 2nd Test Stats Preview: भारत औऱ बांग्लादेश के बीच शुक्रवार (27 सितंबर) से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला सुबह 9.30 बजे शुरू होगा। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को पास कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 26, 2024 • 09:28 PM

विराट कोहली 27000 इंटरनेशनल रन के करीब

Trending

कोहली अगर इस मैच में 35 रन बना लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 27000 रन पूरे कर लेंगे और वह सबसे तेज यह मुकाम हासिल करेंगे। कोहली ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 534 मैच 593 पारियों में 26965 रन बनाए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ तीन ही खिलाड़ी 27000 या उससे ज्यादा रन बना पाए हैं। जिसमें सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा और रिकी पोंटिंग का नाम शुमार है। 

कोहली के टेस्ट में 9000 रन

कोहली को टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने के लिए 129 रन की दरकार है। उन्होंने इस फॉर्मेट में 114 टेस्ट की 193 पारियों में 8871 रन बनाए हैं। भारत के लिए फिलहाल सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ औऱ सुनील गावस्कर ने ही टेस्ट में 9000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट

अश्विन अगर इस मैच में 8 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल अश्विन लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं औऱ उन्होंने 36 मैच की 69 पारियों में 180 विकेट लिए हैं। उनके पास नाथन लियोन को पछाड़ने का मौका होगा, जिन्होंने 43 मैच की 78 पारियों में 187 विकेट अपने खाते में डाले हैं।

रविंद्र जडेजा 300 टेस्ट विकेट

जडेजा 1 विकेट हासिल करते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लेंगे और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले भारत के सातवें खिलाड़ी बनेंगे। इसके अलावा जडेजा तीसरे भारतीय खिलाड़ी बनेंगे, जिन्होंने टेस्ट में 300 विकेट औऱ 3000 रन लेने का कारनामा किया हो। जडेजा अभी तक टेस्ट में 3122 रन बना चुके हैं। अभी तक भारत के लिए सिर्फ कपिल देव और रविचंद्रन अश्विन ने ही यह मुकाम हासिल किया है। कपिल ने 131 टेस्ट में 434 विकेट लिए हैं और 5348 रन बनाए हैं। वहीं अश्विन ने अभी तक 522 विकेट हासिल किए हैं और 3422 रन बना चुके हैं।

जैक कैलिस से आगे निकल सकते हैं जडेजा

जडेजा अगर 5 विकेट हासिल कर लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जैक कैलिस को पछाड़कर 28वें नंबर पर आ जाएंगे। जेडजा ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 344 मैच की 398 पारियों में 573 विकेट लिए हैं, वहीं कैलिस के नाम 519 मैच की 574 पारियों में 577 विकेट दर्ज हैं। 

हरभजन को पछाड़ने से 4 विकेट दूर शाकिब

Also Read: Funding To Save Test Cricket

शाकिब अल हसन अगर इस मैच में 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में हरभजन सिंह को पछाड़कर 15वें नंबर पर आ जाएंगे। शाकिब ने भी तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 446 मैच की 486 पारियों में 708 विकेट चटकाए हैं। वहीं हरभजन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 367 मैच की 444 पारियों में 711 विकेट दर्ज हैं।

Advertisement

Advertisement