India vs Bangladesh Test And T20I LIVE Streaming Details: बांग्लादेश क्रिकेट टीम का भारतीय दौरा 19 सितंबर से शुरू होगा और मध्य अक्टूबर तक चलेगा। भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 19 से 23 सितंबर तक चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगा।
टेस्ट मैचों के बाद तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज होगी। पहला टी-20 इंटरनेशनल 6 अक्टूबर से ग्वालियर के माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में। दूसरा टी-20 इंटरनेशनल 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में, वहीं तीसरा औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल 12 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
पाकिस्तान के खिलाफ मिली एतेहासिक सीरीज जीत के बाद बांग्लादेश की नजरें भारत के खिलाफ पहली टेस्ट जीत पर होगी। वहीं टीम इंडिया नए हेड कोच गौतम गंभीर की अगुआई में घर में पहली सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए करीब 20 महीने बाद ऋषभ पंत की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। वहीं विराट कोहली भी लौटे हैं, जो निजी कारणों के चलते साल की शुरूआत में इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज का हिस्सा नहीं थे।