इंडियंस (भारतीय टीम) और काउंटी एकादश के बीच यहां रिवरसाइड ग्राउंड में खेला गया तीन दिवसीय अभ्यास मैच तीसरे और अंतिम दिन गुरूवार को ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इंडियंस ने दूसरी पारी तीन विकेट पर 192 रन बनाकर घोषित की थी और काउंटी एकादश को जीत के लिए 284 रनों का लक्ष्य दिया था। काउंटी एकादश की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 31 रन बनाए।
काउंटी एकादश की पहली पारी 220 रन पर ऑलआउट हुई। काउंटी एकादश को पहली पारी में समेटने के बाद इंडियंस ने रवींद्र जडेजा के 77 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन के दम पर पहली पारी के आधार पर 283 रनों की मजबूत बढ़त ली।
इंडियंस की ओर से दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल ने 81 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 47 रन, चेतेश्वर पुजारा ने 58 गेंदों पर पांच चौकों के सहारे 38 रन और हनुमा विहारी 43 रन बनाए जबकि शार्दुल ठाकुर छह रन बनाकर नाबाद रहे। काउंटी एकादश की ओर से जैक कारसन ने दो विकेट लिए।