India vs England 1st ODI Preview:टी-20 सीरीज पर कब्जा करने के बाद अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी, जिसका पहला मुकाबला मंगलवार (12 जुलाई) को लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा।
इंग्लैंड ने हाल ही में न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से मात दी थी। इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने 498 रन का विशाल स्कोर बनाया था, जो इस फॉर्मेट का सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम ने इस साल सिर्फ दो वनडे सीरीज खेली है। इस साल की शुरूआत में साउथ अफ्रीका दौरे पर 3-0 से वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी सरजमीं पर वेस्टइंडीज को 3-0 से सीरीज हराई थी।
इस सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में जो रूट, बेन स्टोक्स की वापसी हुई है। रूट ने अपना आखिरी वनडे मैच पिछले साल जुलाई में खेला था। वहीं भारतीय टीम में शिखर धवन, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी नजर आएंगे।