Advertisement
Advertisement
Advertisement

India vs England Stats Preview: भारत-इंग्लैंड के पहले T20I में 5 महारिकॉर्ड होंगे दांव पर,कोहली-रोहित इतिहास रचने की कगार पर

भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार (12 मार्च) से पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज की शुभारंभ होगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला रात 7.30 बजे से खेला जाएगा। पहले टी-20 में कप्तान...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 10, 2021 • 14:31 PM
Cricket Image for India vs England Stats Preview: भारत-इंग्लैंड के पहले T20I में 5 महारिकॉर्ड होंगे
Cricket Image for India vs England Stats Preview: भारत-इंग्लैंड के पहले T20I में 5 महारिकॉर्ड होंगे (India vs England 1st T20I Stats Preview, Image Source: Google)
Advertisement

भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार (12 मार्च) से पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज की शुभारंभ होगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला रात 7.30 बजे से खेला जाएगा। पहले टी-20 में कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा, आइए जानते हैं। 

विराट कोहली के 3000 रन

रनमशीन विराट कोहली अगर इस मैच में 72 रन बनान में कामयाब होते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल में 3000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले पुरुष क्रिकेटर बन जाएंगे। कोहली ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में अब तक खेले 85 मैच की 79 पारियों में 50.48 की औशत से 2928 रन बनाए हैं, जिसमें 25 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 94 रन रहा है।

Trending


विराट कोहली का तिहरा शतक

कोहली के टी-20 करियर का यह 300वां मैच होगा। यह मुकाम हासिल करने वाले वह भारत के पांचवें और 31वें खिलाड़ी बन जाएंगे। भारत के लिए इस मामले में रोहित शर्मा सबसे आगे हैं, जिन्होंने 340 मैच खेले हैं। इसके बाद एमएस धोनी (331), सुरेश रैना (324), दिनेश कार्तिक (310) का नाम इस लिस्ट में शामिल हैं।

भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट

युजवेंद्र चहल 1 विकेट हासिल करते हुए टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह को पछाड़ देंगे। फिलहाल दोनों के नाम इस फॉर्मेट में 59-59 विकेट दर्ज हैं। बुमराह निजी कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। 

रोहित शर्मा के 9000 टी-20 रन

ओपनर रोहित शर्मा 26 रन बनाते ही टी-20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के नौंवे क्रिकेटर बन जाएंगे। हिटमैन ने के नाम 340 मैच की 327 पारियों में 8974 रन हैं। भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्जादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। कोहली के 299 मैच की 284 पारियों में 9500 रन बनाए हैं।

ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज बनेंगे रोहित

रोहित शर्मा (245) अगर पांच चौके मारने में कामयाब होते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल में 250 चौके मारने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक विराट कोहली (265), आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग (253) और न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (250) ही यह कारनामा कर पाए हैं। 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement