राजकोट टेस्ट: इंग्लैंड का विशाल स्कोर, भारत की मजबूत शुरुआत ()
राजकोट, 10 नवंबर | इंग्लैंड ने सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को भारत के खिलाफ अपनी पहली पारी में सभी विकेट गंवाते हुए 537 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। जवाब में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 63 रन बना लिए हैं। मुरली विजय (25) और गौतम गंभीर (28) की भारतीय सलामी जोड़ी स्टम्पस होने तक विकेट पर डटी हुई है। मेजबान अभी भी मेहमानो से 474 रन पीछे है।