IND vs ENG 4th Test Day 4 Highlights: मैनचेस्टर टेस्ट में चौथे दिन भारत ने इंग्लैंड की 311 रन की बढ़त के जवाब में 2 विकेट पर 174 रन बनाकर दिन का खेल खत्म किया। केएल राहुल (87*) और कप्तान शुभमन गिल (78*) नाबाद लौटे और भारत को पारी की हार से बचाने की उम्मीद जगाई। इंग्लैंड अभी भी 137 रन से आगे है और मैच जीतने के लिए उसे पांचवें दिन भारत के 8 विकेट लेने होंगे। भारत के लिए ड्रॉ ही सबसे बड़ा लक्ष्य है।
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के चौथे दिन शनिवार, 26 जुलाई को भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी के 669 रन के जवाब में दूसरी पारी में 2 विकेट पर 174 रन बनाए। स्टंप्स तक केएल राहुल 87 और कप्तान शुभमन गिल 78 रन बनाकर क्रीज पर डटे रहे। अब भारत 137 रन से पीछे है और आखिरी दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों को चुनौती देने की कोशिश करेगा।
India lost two wickets in the very first over, but fought back strong with two solid wicketless sessions in a row!ENGvsIND TeamIndia KLRahul ShubmanGill pic.twitter.com/bn7n9imP2L
— CRICKETNMORE (cricketnmore) July 26, 2025
दिन की शुरुआत भारत के लिए बेहद खराब रही। इंग्लैंड की 311 रन की विशाल बढ़त के बाद दूसरी पारी में ओपनर यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन खाता खोले बिना आउट हो गए, जिससे टीम 0 रन पर 2 विकेट गंवाकर संघर्ष में आ गई। इसके बाद राहुल और गिल ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की और तीसरे विकेट के लिए नाबाद 174 रन की साझेदारी निभाई। राहुल ने अपनी पारी में अर्धशतक पूरा किया और 210 गेंदों मं 87 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि कप्तान गिल ने भी फिफ्टी के बाद 167 गेंदों में 78 रन की नाबाद पारी खेली।