India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चैन्नई के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 300 रन बना लिए हैं। काफी लंबे टाइम बाद मैदान पर फैंस की एंट्री हुई और मैदान पर एक अद्भुत नजारा देखने को मिला।
वैसे तो भारत के किसी भी मैदान पर रोहित शर्मा और विराट कोहली को ग्रैंड रिसेप्शन मिलता है और फैंस इन दोनों धाकड़ बल्लेबाजों की बैटिंग का इंतजार करते हैं। लेकिन चैन्नई के मैदान पर एक अनोखा नजारा देखने को मिला फैंस लोकल बॉय रविचंद्रन अश्विन की एंट्री पर झूम उठे और मैदान पर उन्हें ग्रैंड रिसेप्शन दिया।
रहाणे के आउट होने के बाद जैसे ही रविचंद्रन अश्विन मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे वैसे ही फैंस ने शोर मचाना शुरू कर दिया और अपने लोकल हीरो का स्वागत तालियों से किया। रविचंद्रन अश्विन फैंस द्वारा किए गए वेलकम से काफी खुश भी नजर आए थे। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए रविचंद्रन अश्विन ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं सके और 13 रन बनाकर आउट हो गए।