India vs England 1st Test (India vs England Day 5, Image Credit: BCCI)
भारत औऱ इंग्लैंड के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मंगलावर (9 फरवरी) को पहले टेस्ट का पांचवें और आखिरी दिन का खेल जारी है। जिसमें मेहमान टीम इंग्लैंड ने भारत के सामनें जीत के लिए 420 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। इस मुकाबले की हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ
पहला टेस्ट हारा भारत
जो रूट के शानदार दोहरे शतक औऱ गेंदबाजों की बदौलत इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में भारत को 227 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने भारत के सामनें जीत के लिए 420 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में मेजबान टीम 192 रनों पर ऑलआउट हो गई। 22 साल बाद चेन्नई के मैदान पर भारतीय टीम को टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है।