INDvENG: 'अब हर टीम को 3 इनिंग दो', माइकल वॉन ने फिर रोया 'पिच का रोना'
India vs England: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माइकल वॉन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। माइकल वॉन आए दिन कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट करके चर्चा में बने रहते हैं।
India vs England: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माइकल वॉन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। माइकल वॉन आए दिन कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट करके चर्चा में बने रहते हैं। इस बीच माइकल वॉन ने पिच को लेकर एकबार फिर सवाल उठाए हैं और ट्वीट कर टीम इंडिया पर तंज कसा है।
माइकल वॉन ने ट्वीट कर लिखा, 'अगर ऐसी ही पिचें हमें देखने को मिलेंगी तो मेरे पास जवाब है कि यह कैसे काम कर सकता है। टीम को तीन पारियां देना चाहिए।' मालूम हो कि फिलहाल तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल ही खेला जा रहा है और अब तक इस पिच पर 30 विकेट गिर चुके हैं।
Trending
टीम इंडिया को इस मुकाबले को जीतने के लिए 49 रनों की जरूरत है। पहली पारी में टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल ने 6 और अश्विन ने 3 विकेट लिया था। वहीं टीम इंडिया ने पहली पारी में 145 रन बनाए थे। इंग्लैंड के लिए जैक लीच ने 4 और पार्ट टाइम गेंदबाज जो रूट ने 5 विकेट लिए थे।
If we are going to see these pitches ... I have an answer to how it could work ... Give the Teams 3 innings !!! #INDvENG
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 25, 2021
इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर सकी और महज 81 रनों पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल ने 5 और अश्विन ने 4 विकेट लिया वहीं वॉशिंगटन सुदंर के नाम भी एक विकेट रहा। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 11 रन बना लिए हैं।