नई दिल्ली, 01 सितम्बर (हि.स.) । इंग्लैंड के खिलाफ कल एजबस्टन में खेले जाने वाले चौथे वन डे मैच में भारतीय टीम कल सीरीज जीतने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी। कार्डिफ में दूसरे वन डे में 133 रन और फिर कार्डिफ में तीसरे एकदिवसीय में छह विकेट की जीत के साथ भारत ने श्रृंखला में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ब्रिस्टल में पहला एकदिवसीय बारिश की भेंट चढ़ गया था।
टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है क्योंकि अब तक दो मैचों में इंग्लैंड उसे कड़ी चुनौती देने में नाकाम रहा है। टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने वाली इंग्लैंड की टीम सीमित ओवरों के मैचों में बिलकुल भी लय में नहीं दिख रही। कप्तान एलिस्टेयर कुक की लगातार आलोचना हो रही है लेकिन अब तक दोनों मैचों में वह एलेक्स हेल्स के साथ मिलकर टीम को अर्धशतकीय शुरूआत दिला चुके हैं।
कुक की कप्तानी के आलोचकों और यहां तक कि उनके सबसे करीबी समर्थक ग्रीम स्वान का भी मानना का है विश्व कप में उन्हें टीम की कप्तानी नहीं करनी चाहिए। कुक के कई फैसलों के कारण टीम को नुकसान उठाना पड़ा है और कई मौकों पर वह प्रभावित करने में नाकाम रहे।