सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम
इंग्लैंड के खिलाफ कल एजबस्टन में खेले जाने वाले चौथे वन डे मैच में भारतीय टीम कल सीरीज
नई दिल्ली, 01 सितम्बर (हि.स.) । इंग्लैंड के खिलाफ कल एजबस्टन में खेले जाने वाले चौथे वन डे मैच में भारतीय टीम कल सीरीज जीतने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी। कार्डिफ में दूसरे वन डे में 133 रन और फिर कार्डिफ में तीसरे एकदिवसीय में छह विकेट की जीत के साथ भारत ने श्रृंखला में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ब्रिस्टल में पहला एकदिवसीय बारिश की भेंट चढ़ गया था।
टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है क्योंकि अब तक दो मैचों में इंग्लैंड उसे कड़ी चुनौती देने में नाकाम रहा है। टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने वाली इंग्लैंड की टीम सीमित ओवरों के मैचों में बिलकुल भी लय में नहीं दिख रही। कप्तान एलिस्टेयर कुक की लगातार आलोचना हो रही है लेकिन अब तक दोनों मैचों में वह एलेक्स हेल्स के साथ मिलकर टीम को अर्धशतकीय शुरूआत दिला चुके हैं।
Trending
कुक की कप्तानी के आलोचकों और यहां तक कि उनके सबसे करीबी समर्थक ग्रीम स्वान का भी मानना का है विश्व कप में उन्हें टीम की कप्तानी नहीं करनी चाहिए। कुक के कई फैसलों के कारण टीम को नुकसान उठाना पड़ा है और कई मौकों पर वह प्रभावित करने में नाकाम रहे।
दोनो टीमें इस प्रकार हैं
भारत : एम एस धौनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, स्टुअर्ट बिन्नी, संजू सैमसन, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कर्ण शर्मा, मोहित शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, धवल कुलकर्णी, भुवनेश्वर कुमार।
इंग्लैंड : एलेस्टेयर कुक (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, गैरी बैलेंस, इयान बेल, जोस बटलर, स्टीवन फिन, हैरी गर्ने, एलेक्स हेल्स, क्रिस जोर्डन, ईयोन मोर्गन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स ट्रेडवेल, क्रिस वोक्स।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द