Advertisement
Advertisement
Advertisement

INDvENG:'शिकारी खुद ना हो जाए शिकार', टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगा चौथी पारी में बल्लेबाजी करना

India vs England 3rd Test: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा है।

Advertisement
Cricket Image for It Will Not Be Easy For Team India To Bat In The Fourth Innings
Cricket Image for It Will Not Be Easy For Team India To Bat In The Fourth Innings (India vs England (image source: twitter))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Feb 25, 2021 • 04:13 PM

India vs England 3rd Test: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। इस टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारतीय स्पिन गेंदबाजों के सामने अंग्रेज बल्लेबाज बेबस नजर आए और पहली पारी में महज 112 रन ही बना सके थे।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
February 25, 2021 • 04:13 PM

टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल ने 6 और अश्विन ने 3 विकेट लिया था। वहीं इंग्लैंड के 112 रनों के जवाब में टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज मैदान पर टिक नहीं सका है। इस टर्निंग ट्रैक पर भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाज जैक लीच और जो रूट की गेंदों पर ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गए।

Trending

टीम इंडिया ने पहली पारी में 145 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के लिए जैक लीच ने 4 और पार्ट टाइम गेंदबाज जो रूट ने 5 विकेट लिए। पिच जिस कदर टर्न कर रही है उसे देखकर तो ऐसा लगता है कि भारत को चौथी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं रहने वाला है। अगर इंग्लैंड की टीम तीसरी पारी में 150 के आस पास का स्कोर बना लेती है तो भारत को इस पिच पर चौथी पारी में मुशकिलों का सामना करना पड़ सकता है। 

मालूम हो कि इस पिच को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर फैंस कमेंट कर रहे हैं वहीं इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन ने भी ट्वीट कर पिच को लेकर कमेंट किया है। माइकल वॉन ने ट्वीट कर लिखा, 'ईमानदारी से कहूं तो यह पिच 5 दिन की टेस्ट पिच नहीं है।' टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 66 रनों की पारी खेली है।

Advertisement

Advertisement