India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चैन्नई के मैदान पर पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने मजबूत पकड़ बनाए हुई है। इस मैच में भी कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए लेकिन फिलहाल उनसे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में मोहम्मद सिराज ड्रेसिंग रूम के बाहर काफी जोर से स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव का गला पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं। सिराज, कुलदीप यादव का गला पकड़ते हुए उन्हें कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं। कुलदीप और सिराज के बीच काफी अच्छी दोस्ती है लेकिन इस वीडियो के वायरल होते ही फैंस मजेदार कमेंट करने लगे हैं।
एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा, 'मार डालेगा ऐसे तो एक दिन।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'वह कुछ सेकंड के लिए डर गया था।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कुल्लू को मार के टीम से भगाया जा रहा है।' वहीं अगर मैच की बात करें इस मैच में इंग्लैंड ड्राइवर सीट पर है। दूसरे दिन भी टीम इंडिया के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते हुए नजर आए हैं।
Haan, wohi, maar dalega to aise ekdin, aise kaun pakadta hai
— Aniket Roy (@AniketR25368385) February 5, 2021
he got scared for a second
— Ríyu || (@peachworld26) February 5, 2021
कुल्लू को मार के टीम से भगाया जा रहा हैं
— SiD. (@ceeeeeeed07) February 5, 2021