'जल्दी आउट हो जाता हूं वापस जाकर वड़ा पाव खाना है', रोहित शर्मा हुए ट्रोल
India vs England 1st Test Day 3: भारत और इंग्लैंड के बीच चैन्नई के मैदान पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। रोहित शर्मा महज 6 रन बनाने में कामयाब हो पाए थे जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा
India vs England 1st Test Day 3: भारत और इंग्लैंड के बीच चैन्नई के मैदान पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 578 रनों का विशाल स्कोर बनाया है। टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से सभी को निराश किया।
रोहित शर्मा महज 6 रन बनाने में कामयाब हो पाए थे। जोफ्रा आर्चर की गेंद पर रोहित शर्मा के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद विकेटकीपर बटलर ने लपक ली थी। फैंस को उम्मीद थी की शायद रोहित शर्मा इस मैच में बड़ी पारी खेलें लेकिन ऐसा ना हो सका। रोहित के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद यूजर्स सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
Trending
एक यूजर ने रोहित शर्मा का मीम शेयर करते हुए लिखा, 'जल्दी से आउट हो जाता हूं फिर वापस जाकर वड़ा पाव खाना है।' दूसरे यूजर ने रोहित शर्मा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'बल्लेबाजी नहीं कर सकता, सिंपल कैच नहीं पकड़ सकता बस टीम का वजन बढ़ाने के लिए टीम के साथ हूं।'
#ENGvIND #INDvsENG
— Naina (@NainaTweets_) February 7, 2021
Rohit Sharma after spending 10 mins on ground : pic.twitter.com/DaNMinFISA
Can't Bat
Can't take simple catches
Only in the Team to Increase Avg Weight of the Team
What a Player @ImRo45#INDvsENG pic.twitter.com/dXkHKsP1j5— Pranjal Archer (@Pranjal_one8) February 7, 2021Some legendary lines by Indian cricketers :
— The One (@kashyapankitraj) February 7, 2021
MS Dhoni : सर वीक टीम के खिलाफ रन बनाके क्या मिलेगा ?
Rohit Sharma : सर टेस्ट मैच में रन बना के क्या मिलेगा ?@BCCI @msdhoni @ImRo45 @imVkohli @virendersehwag#ENGvIND
— siddharth gupta (@sid6897) February 7, 2021
Rohit Sharma to ravi shastri ...... pic.twitter.com/Oo38NCo56Eवहीं अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शानदार दोहरा शतक लगाया वहीं टीम इंडिया की तरफ से रविचंद्रन अश्विन, बुमराह ने 3-3 और इशांत और नदीम ने 2-2 विकेट लिए। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 63 रन है।