IND vs ENG:'लो वो आ गया', कुलदीप यादव की हुई एंट्री; सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बरसात
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चैन्नई के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चैन्नई के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। पिछले दो साल से लगातार टीम में होने के बावजूद कुलदीप यादव ने भारत के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है और वह बेंच ही गरम कर रहे थे।
कुलदीप यादव को टीम में शाहबाज नदीम की जगह शामिल किया गया है। फैंस और क्रिकेट पंडित लगातार कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए कह रहे थे। काफी लंबे टाइम बाद टीम में कुलदीप की वापसी पर सोशल मीडिया पर फैंस में उत्साह है और वह जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
Trending
एक यूजर ने लिखा, 'भगवान का शुक्र है कि कोहली ने आखिरकार कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में चुना। अन्यथा कुलदीप के बारे में मेरी स्थिति आज के मैच के लिए तैयार थी।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'कुलदीप यादव खेल रहा है अब मुझे आराम मिला।' वहीं अन्य यूजर्स द्वारा भी मजेदार मीम शेयर किया जा रहा है।
Thank God, Kohli finally picked Kuldeep in playing XI. Otherwise my status about Kuldeep is ready for today's match
— Saurabh Ghule (@Forever_Secular) February 13, 2021
Best Luck #KuldeepYadav#INDvENG pic.twitter.com/DCOUwAx3gQ
Now I have got a relief
Best of luck @imkuldeep18 #INDvENG #KuldeepYadav— Anshuman Ghosh (@imanshumanghosh) February 13, 2021#INDvsENG#kuldeep #IndvsEng#KuldeepYadav in Playing XI for 2nd test between #INDvENG
— Amit Kumar (@iamit99) February 13, 2021
Meanwhile Indian Fans - pic.twitter.com/5Injdj7JGG#INDvsENG
— GurPreet ChAudhary (@GuriChauDhary7) February 13, 2021
Finally #kuldeep Yadav in Playing XI pic.twitter.com/81HcQo1EoZबता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करन उतरी भारतीय टीम ने पहले सेशन में 3 विकेट के नुकसान पर 106 रन बना लिए हैं। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के आउट हो जाने के बाद पुजारा के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की है। रोहित शर्मा 80 और उपकप्तान अंजिक्य रहाणे 5 रन बनाकर फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं।