नागपुर, 14 फरवरी (CRICKETNMORE): जॉर्ज बार्टलेट (179) और कप्तान मैक्स होल्डन (170) की बेहतरीन पारियों की मदद से इंग्लैंड अंडर-19 टीम ने विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय अंडर-19 टीम के साथ खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मंगलवार को अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 501 रनों पर घोषित कर दी। भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में दो विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए हैं। सौरव सिंह (नाबाद 53) के साथ कप्तान जोंटी सिद्धू 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। बीसीसीआई को अदालत में घसीटना चाहती है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, वजह हैरान करने वाली
होल्डन और बार्टलेट के अलावा इंग्लैंड की ओर से डेलरे रॉवलिंस ने नाबाद 70 रनों का योगदान दिया।
अपने पहले दिन के स्कोर एक विकेट पर 311 रनों से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड की होल्डन और बार्टलेट की नाबाद जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाया। इस जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 321 रनों की विशाल साझेदारी की।