Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: विराट कोहली ने जड़ा चाबुक शॉट, देखने लायक था जेम्स एंडरसन का उतरा चेहरा

India vs England: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ओवल टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गेंद पर शानदार चौका जड़ा।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma September 05, 2021 • 18:16 PM
Cricket Image for India Vs England Virat Kohli Cover Drive Off James Anderson Ball Watch Video
Cricket Image for India Vs England Virat Kohli Cover Drive Off James Anderson Ball Watch Video (virat kohli cover drive)
Advertisement

India vs England: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ओवल टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गेंद पर शानदार चौका जड़ा। विराट कोहली जिन्हें क्रिकेट पंडितों द्वारा लगातार ऑफसाइड पर शॉट ना खेलने की सलाह दी जा रही थी एक बार यह करारा शॉट उन्हें जरूर देखना चाहिए। 

विराट कोहली ने इस कवर ड्राइव के जरिए यह दर्शाया कि ऑफसाइड की गेंदे उनकी कमजोरी नहीं है बल्कि वो जब चाहेंगे तब गेंदबाजों की धुनाई इस क्षेत्र में कर सकते हैं। विराट कोहली का यह शानदार कवर ड्राइव आंखों को सूकुन देने वाला था। इस कवर ड्राइव को आप जितना देखेंगे उतना ज्यादा ही इसे सराहेंगे।

Trending


वहीं जेम्स एंडरसन का रिएक्शन भी इस करारे शॉट की कहानी को बयां करता है। इस चाबुक शॉट के बाद जेम्स एंडरसन के कंधे पूरी तरह से गिर गए थे। बता दें कि भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 200 से ज्यादा रनों की लीड हासिल कर ली है। हालांकि, चौथे दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड की टीम ने विराट कोहली समेत तीन बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजकर मैच में वापसी कर ली है।

विराट कोहली इंग्लिश स्पिनर मोईन अली का शिकार हुए थे। विराट कोहली ने स्लिप में क्रेग ओवर्टन को कैच थमाने से पहले 44 रनों की पारी खेली थी। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 314 रन बना लिए हैं और अब भारतीय टीम 215 रनों की बढ़त भी हासिल कर चुकी है।


Cricket Scorecard

Advertisement