India vs England: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ओवल टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गेंद पर शानदार चौका जड़ा। विराट कोहली जिन्हें क्रिकेट पंडितों द्वारा लगातार ऑफसाइड पर शॉट ना खेलने की सलाह दी जा रही थी एक बार यह करारा शॉट उन्हें जरूर देखना चाहिए।
विराट कोहली ने इस कवर ड्राइव के जरिए यह दर्शाया कि ऑफसाइड की गेंदे उनकी कमजोरी नहीं है बल्कि वो जब चाहेंगे तब गेंदबाजों की धुनाई इस क्षेत्र में कर सकते हैं। विराट कोहली का यह शानदार कवर ड्राइव आंखों को सूकुन देने वाला था। इस कवर ड्राइव को आप जितना देखेंगे उतना ज्यादा ही इसे सराहेंगे।
वहीं जेम्स एंडरसन का रिएक्शन भी इस करारे शॉट की कहानी को बयां करता है। इस चाबुक शॉट के बाद जेम्स एंडरसन के कंधे पूरी तरह से गिर गए थे। बता दें कि भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 200 से ज्यादा रनों की लीड हासिल कर ली है। हालांकि, चौथे दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड की टीम ने विराट कोहली समेत तीन बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजकर मैच में वापसी कर ली है।
The Reaction of Anderson tells you the story, Virat Kohli is a Artist#INDvENG pic.twitter.com/VztGs2NWtc
— Pranjal (@pranjal__one8) September 5, 2021