Advertisement

इंडिया-आयरलैंड मैच से पहले आई बुरी खबर, जानिए कैसा रहेगा मौसम?

भारत और आयरलैंड के बीच होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 मैच को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। इस मैच के दौरान मौसम के खराब रहने की आशंका है।

Advertisement
इंडिया-आयरलैंड मैच से पहले आई बुरी खबर, जानिए कैसा रहेगा मौसम?
इंडिया-आयरलैंड मैच से पहले आई बुरी खबर, जानिए कैसा रहेगा मौसम? (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 04, 2024 • 03:12 PM

बांग्लादेश के खिलाफ अपने एकमात्र अभ्यास मैच के बाद, भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार, 5 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ अपने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 अभियान की शुरुआत करेगी। भारत बनाम आयरलैंड मुकाबले में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों पर फोकस रहेगा लेकिन इस मैच से पहले मौसम ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 04, 2024 • 03:12 PM

इस मैच से पहले मौसम एक ऐसा कारक है जिसने फैंस और दोनों टीमों की चिंता बढ़ा दी है। इस मैच के दौरान छिटपुट बारिश का अनुमान लगाया गया है, जो क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बहुत बुरी खबर है। बारिश की दस प्रतिशत संभावना का अनुमान है। बारिश के अलावा, मौसम क्रिकेट के खेल के लिए एकदम सही रहने का अनुमान है, जिसमें 55-60% आर्द्रता का स्तर होगा।

Trending

मैच के दौरान मौसम बादल छाए रहने वाला है तथा रात 8 बजे (स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे) के बीच तापमान 20 डिग्री के आसपास रहेगा। ऐसे में भारतीय और आयरिश फैंस यही दुआ करेंगे कि उन्हें पूरे 40 ओवर का मैच देखने को मिले।

 

वहीं, इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम के पहले मैच के लिए इंडियन प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। इस टीम में उन्होंने तीन घातक ऑलराउंडर भी शामिल किये हैं। दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने यंग लेफ्टी बैटर यशस्वी जायसवाल को टीम में रखा है, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि वो ओपनर के तौर पर शामिल नहीं किये गए हैं। सुनील गावस्कर का मानना है कि आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को ओपन करना चाहिए और यशस्वी जायसवाल को नंबर तीन पर बैटिंग के लिए उतरना चाहिए।

Also Read: Live Score

सुनील गावस्कर ने अपनी इंडियन इलेवन चुनते हुए तीन ऑलराउंडर प्लेयर्स को जगह दी है। इसमें हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे शामिल हैं। सुनील गावस्कर का मानना है कि ये खिलाड़ी नंबर छह, सात और आठ पर खेल सकते हैं और टीम को बॉलिंग ऑप्शन के साथ विविधता दे सकते हैं।

Advertisement

Advertisement