India vs New Zealand 1st ODI Stats Preview: भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत 18 जनवरी से होनी जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा, दूसरा वनडे 21 जनवरी को रायपुर औऱ तीसरा और आखिरी मुकाबला 24 जनवरी को इंदौर में आयोजित होगा। भारत-न्यूजीलैंड के एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों में कुल 113 वनडे खेले हए हैं। जिसमें भारत ने 55 और न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं, इसके अलावा 1 मैच टाई रहा है और 7 बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं। भारत औऱ न्यूजीलैंड के पहले वनडे में कुछ रिकॉर्ड्स बन सकते हैं, आइए जानते हैं।
25000 इंटरनेशनल रन
शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली अगर इस मैच में 119 रन बना लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 25000 रन पूरे हो जाएंगे। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले कोहली भारत के दूसरे और दुनिया के छठे खिलाड़ी बन जाएंगे। भारत के लिए अब तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने यह कारनामा किया है। कोहली ने अब तक तीनों फॉर्मेट में खेले गए 487 मैच की 543 पारियों में 24881 रन बनाए हैं।