India vs New Zealand 1st T20I Preview: भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार (27 जनवरी) को रांची के जेएससीए स्टेडियम में तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद लगातार तीसरी टी-20 सीरीज में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच कुल 22 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 12 मैच और न्यूजीलैंड ने 9 मैच जीते हैं और एक टाई पर खत्म हुआ है।
गायकवाड़ बाहर और शॉ को नहीं मिलेगा मौका
इस मुकाबले में शुभमन गिल और ईशान किशन पारी की शुरूआत करने उतरेंगे, जिसकी पुष्टिक हार्दिक पांड्या ने मैच की पूर्व संध्या पर इसकी पुष्टि की। लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे पृथ्वी शॉ को अपने मौके का इंतजार करना होगा क्योंकि शुभमन के शानदार फॉर्म को देखकर टीम मैनेजमेंट उन्हें मौका देना चाहता है। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ कलाई की चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।