Advertisement

IND vs NZ 1st T20I: हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया के खिलाफ वापसी करना चाहेगी न्यूजीलैंड,जानें संभावित XI और रिकॉर्ड्स

India vs New Zealand 1st T20I Preview: भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार (27 जनवरी) को रांची के जेएससीए स्टेडियम में तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद लगातार...

Advertisement
IND vs NZ 1st T20I: हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया के खिलाफ वापसी करना चाहेगी न्यूजीलैंड, जानें संभाव
IND vs NZ 1st T20I: हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया के खिलाफ वापसी करना चाहेगी न्यूजीलैंड, जानें संभाव (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 27, 2023 • 03:12 AM

India vs New Zealand 1st T20I Preview: भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार (27 जनवरी) को रांची के जेएससीए स्टेडियम में तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद लगातार तीसरी टी-20 सीरीज में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच कुल 22 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 12 मैच और न्यूजीलैंड ने 9 मैच जीते हैं और एक टाई पर खत्म हुआ है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 27, 2023 • 03:12 AM

गायकवाड़ बाहर और शॉ को नहीं मिलेगा मौका

Trending

इस मुकाबले में शुभमन गिल और ईशान किशन पारी की शुरूआत करने उतरेंगे, जिसकी पुष्टिक हार्दिक पांड्या ने मैच की पूर्व संध्या पर इसकी पुष्टि की। लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे पृथ्वी शॉ को अपने मौके का इंतजार करना होगा क्योंकि शुभमन के शानदार फॉर्म को देखकर टीम मैनेजमेंट उन्हें मौका देना चाहता है। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ कलाई की चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। 

युवा शिवम मावी और उमरान मलिक को पहले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। वहीं युजवेंद्र चहल या कुलदीप यादव में से कोई एक खेलता हुआ नजर आ सकता है। 

वापसी करना चाहेगी न्यूजीलैंड

वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद मिचेल सैंटनर की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम टी-20 सीरीज में जीत के साथ वापसी करना चाहेगा। केन विलियमसन और टिम साउदी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। सैंटनर की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने दस मैच खेले हैं, जिसमें आठ में जीत मिली है, एक मैच में हार मिली है और एक बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ है। हालांकि इसमें से सात जीत आयरलैंड, स्कॉटलैंड औऱ नीदरलैंड जैसी कमजोर टीमों के खिलाफ मिली है। 

पेस अटैक में लॉकी फर्ग्यूसन के अलावा कोई ज्यादा अनुभव वाला गेंदबाज नहीं है। हालांकि न्यूजीलैंड के लिए अच्छी खबर है कि ईश सोढ़ी फिट हो गए हैं। उन्होंने भारत में 10 मैच में 6.64 की इकॉनमी से 16 विकेट लिए हैं।  

सूर्यकुमार और चहल बना सकते हैं रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव अगर 40 रन बना लेते हैं तो  भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी और सुरेश रैना को पछाड़कर पांचवें नंबर पर पहुंच जाएंगे। 

इस मैच में युजवेंद्र चहल भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। फिलहाल इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। चहल ने 74 मैच में 90 विकेट चटकाए हैं, वहीं भुवनेश्वर ने 87 मैच ने 90 विकेट लिए हैं। एक विकेट लेते ही चहल इस लिस्ट में भुवनेश्वर से आगे निकल जाएंगे।  

टीमें इस प्रकार हैं

भारत (संभावित प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, कुलदप यादव/युजवेंद्र चहल

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

न्यूजीलैंड (संभावित प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान),  ब्लेयर टिकनर,  ईश सोढ़ी, बेन लिस्टर, लॉकी फर्ग्यूसन

Advertisement

Advertisement