Advertisement
Advertisement
Advertisement

सूर्यकुमार यादव दूसरे T20I में बना सकते हैं महारिकॉर्ड,हार्दिक पांड्या-युजवेंद्र चहल के पास इतिहस रचने का मौका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार (29 जनवरी) को लखनऊ में दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा। पहला मुकाबला जीतकर न्यूजीलैंड ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 से आगे हैं। दूसरे मुकाबले में कुछ रिकॉर्ड्स बन सकते हैं, आइए...

Advertisement
India vs New Zealand 2nd T20I Stats Preview
India vs New Zealand 2nd T20I Stats Preview (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 28, 2023 • 06:32 PM

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार (29 जनवरी) को लखनऊ में दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा। पहला मुकाबला जीतकर न्यूजीलैंड ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 से आगे हैं। दूसरे मुकाबले में कुछ रिकॉर्ड्स बन सकते हैं, आइए जानते हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 28, 2023 • 06:32 PM

सूर्यकुमार के 100 छक्के

Trending

सूर्यकुमार अगर इस मुकाबले में छह छक्के जड़ लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल में 100 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारत के तीसरे औऱ दुनिया के 14वें खिलाड़ी बन जाएंगे। उन्होंने अब तक खेले गए 46 मैच की 44 में 94 छक्के जड़े हैं। बता दें पिछले साल उन्होंने एक साल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। 

हार्दिक पांड्या के 4000 रन

कप्तान औऱ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टी-20 क्रिकेट में 4000 रन पूरे करने के लिए 43 रनों की दरकार है। पांड्या ने 221 मैच की 191 पारियो में 29.31 की औसत से 3957 रन बनाए हैं।

150 इंटरनेशनल विकेट

पांड्या अगर इस मैच में एक विकेट करते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे कर लेंगे। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के 31वें खिलाड़ी बन जाएंगे। 

युजवेंद्र चहल के 300 विकेट

युजवेंद्र चहल अगर एक विकेट हासिल कर लेते हैं तो भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। फिलहाल इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। चहल ने 74 मैच में 90 विकेट चटकाए हैं, वहीं भुवनेश्वर ने 87 मैच ने 90 विकेट लिए हैं। एक विकेट लेते ही चहल इस लिस्ट में भुवनेश्वर से आगे निकल जाएंगे। बता दें कि इस सीरीज के लिए भुवनेश्वर को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है।  

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

इसके अलावा अगर चहल 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में उनके 300 विकेट पूरे हो जाएंगे। फिलहाल टी-20 में कोई भारतीय गेंदबाज इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया है।  

Advertisement

Advertisement