Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: घुटनों पर मयंक अग्रवाल, रहाणे ने सेट की अजीबोगरीब फील्डिंग

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के मैदान पर पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को जमकर तपाया। अजिंक्य रहाणे ने अजीबोगरीब फील्डिंग सेट की जो देखने

Advertisement
Cricket Image for India Vs New Zealand Ajinkya Rahane Set Strange Fielding Watch Video
Cricket Image for India Vs New Zealand Ajinkya Rahane Set Strange Fielding Watch Video (IND vs NZ Day 2)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 26, 2021 • 04:33 PM

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के मैदान पर पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को जमकर तपाया। भारत के गेंदबाज विकेट को तरसते दिखे वहीं इस ऊबाऊ मैच में विकेट लेने के लिए टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने नया पैतरा चला।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 26, 2021 • 04:33 PM

अजिंक्य रहाणे ने स्लिप पर मंयक अग्रवाल को जमाया लेकिन गौर करने वाली बात यह थी कि मंयक अग्रवाल घुटनों पर बैठकर फील्डिंग कर रहे थे। पहली झलक में मंयक अग्रवाल को इस अंदाज में फील्डिंग करते देखना थोड़ा अजीब सा लगा। लेकिन, यहां पर भी टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे की चालाकी छिपी हुई थी।

Trending

दरअसल गेंद ज्यादा बाउंस नहीं कर रही थी। ऐसे में अगर मंयक अग्रवाल घुटनों पर बैठे रहेंगे तो उनके लिए कैच पकड़ना थोड़ा आसान होता क्योंकि गेंद बाउंस नहीं करेगी और मंयक अग्रवाल आसानी से कैच लपक लेंगे। हालांकि, टीम इंडिया का यह पैतरा सफल साबित नहीं हुआ और टीम इंडिया के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते ही दिखे।

बता दें कि टीम इंडिया की पहली पारी 345 रनों पर सिमट गई। श्रेयस अय्यर ने शानदार 105 रनों की पारी खेली। अय्यर के अलावा शुभमन गिल ने 52 और रवींद्र जडेजा ने 50 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए टीम साउथी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 69 रन देकर 5 विकेट झटके वहीं काइल जैमीसन के खाते में 3 विकेट आए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने बिना कोई विकेट खोए 128 रन बना लिए हैं।

Advertisement

Advertisement