India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के मैदान पर पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को जमकर तपाया। भारत के गेंदबाज विकेट को तरसते दिखे वहीं इस ऊबाऊ मैच में विकेट लेने के लिए टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने नया पैतरा चला।
अजिंक्य रहाणे ने स्लिप पर मंयक अग्रवाल को जमाया लेकिन गौर करने वाली बात यह थी कि मंयक अग्रवाल घुटनों पर बैठकर फील्डिंग कर रहे थे। पहली झलक में मंयक अग्रवाल को इस अंदाज में फील्डिंग करते देखना थोड़ा अजीब सा लगा। लेकिन, यहां पर भी टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे की चालाकी छिपी हुई थी।
दरअसल गेंद ज्यादा बाउंस नहीं कर रही थी। ऐसे में अगर मंयक अग्रवाल घुटनों पर बैठे रहेंगे तो उनके लिए कैच पकड़ना थोड़ा आसान होता क्योंकि गेंद बाउंस नहीं करेगी और मंयक अग्रवाल आसानी से कैच लपक लेंगे। हालांकि, टीम इंडिया का यह पैतरा सफल साबित नहीं हुआ और टीम इंडिया के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते ही दिखे।
— Prabhat Sharma (@PrabS619) November 26, 2021