भारत की हार में न्यूजीलैंड की टीम ने टी- 20 क्रिकेट में बनाए कई रिकॉर्ड
वर्ल्ड टी- 20 सुपर 10 राउंड के पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 47 रन से हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया तो वहीं भारत की टीम जिस तरह से कीवी स्पिन गेंदबाजों के सामने हार मानती
वर्ल्ड टी- 20 सुपर 10 राउंड के पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 47 रन से हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया तो वहीं भारत की टीम जिस तरह से कीवी स्पिन गेंदबाजों के सामने हार मानती हुई नजर आई उससे स्पष्ट हो गया कि भारत की बल्लेबाजी इस बड़े टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम धराशायी हो सकती है।
न्यूजीलैंड ने भारत पर शानदार जीत के साथ टी- 20 क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए हैं , एक नजर ..
Trending
# साल 2007 वर्ल्ड कप में भी न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था जिसके बाद भारत 2007 वर्ल्ड कप का विजेता बना था।
# यह पहली दफा हुआ जब भारत के गेंदबाज को पहले ही ओवर में 2 छक्के विरोधी बल्लेबाज ने जमाए।
# लगातार 9 टी- 20 मैचों से भारत की टीम ने पॉवर प्ले के दौरान विरोधी टीम के शुरुआती 2 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की है।
# यह तीसरी दफा हुआ जब भारत के बल्लेबाज रोहित शर्मा टी- 20 क्रिकेट में स्टंप आउट हुए। इसके साथ ही किसी भारतीय के द्वारा टी- 20 में इतनी दफा स्टंप आउट होने का यह पहला कारनामा है।
# आज के मैच में पॉवर प्ले के दौरान भारत की टीम के 4 विकेट आउट हुए, टी- 20 क्रिकेट में यह तीसरी दफा हुआ जब भारत की टीम के 4 विकेट पॉवर प्ले के दौरान आउट हुए हो। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2007 में और 2010 टी- 20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत के 4 विकेट पॉवर प्ले के दौरान आउट हुए थे।
# न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। नागपुर के क्रिकेट ग्राउंड पर यह लगातार छठी दफा हुआ जब किसी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
# भारत के तेज गेंदबाज आशिष नेहरा ने पॉवर प्ले के दौरान विकेट विकेट चटकाए। नेहरा टी- 20 क्रिकेट में लगातार 9 वीं दफा ऐसा करने में सफल रहे हैं।
# न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाजों ने आज भारत के 9 विकेट आपस में चटकाए। टी- 20 क्रिकेट में यह पहली बार हुआ जब किसी टीम के स्पिन गेंदबाजों ने विरोधी टीम के 9 विकेट आपस में बांटे हो।
# न्यूजीलैंड ने अपनी बल्लेबाजी पारी के 20वें ओवर में कुल 15 रन जमाए। टी- 20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड टीम के द्वारा अंतिम ओवर में सबसे ज्यादा रन जोड़ने का नया किर्तीमान स्थापित किया।
# न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल और कॉलिन मन्रो ने साल 2016 में टी- 20 क्रिकेट में अबतक 16 छक्के जमा जुके हैं।
# भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टी- 20 क्रिकेट में अबतक 12 मैच खेलकर 16 विकेट चटका चुके हैं। बुमराह से ज्यादा भारत के तरफ से सिर्फ अशोक डिंडा ने 9 टी- 20 मैच खेलकर तो वहीं आशिष नेहरा ने 17 विकेट चटकाए हैं।
# पॉवर प्ले के दौरान भारत की टीम केवल 29 रन ही बना सकी। टी- 20 क्रिकेट में भारत के द्वारा पॉवर प्ले के दौरान बनाया गया यह तीसरा सबसे कम स्कोर है। एशिया कप 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की टीम ने पॉवर प्ले के दौरान 23 रन बनाए थे जो टी- 20 में पॉवर प्ले के दौरान भारतीय टीम के द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है।
# आज के मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले 6 ओवर के दौरान केवल 33 रन जमाए जो टी- 20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड की टीम का सबसे कम स्कोर है पहले 6 ओवर में । इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ 2014 टी- 20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले 6 ओवर में केवल 23 रन जमाए थे।
# पहले 10 ओवर में भारत की टीम केवल 42 रन ही बना सकी जो टी- 20 क्रिकेट में पहले 10 ओवर में भारत के द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है।
# न्यूजीलैंड की टीम ने आज भारत के खिलाफ खेलते हुए शुरु के 10 ओवर में 55 रन ही बनाए जो न्यूजीलैंड की टीम का पिछले 14 टी- 20 मैच के बाद बनाया गया यह सबसे कम स्कोर है शुरुआती 10 ओवर में।
# भारत में टी- 20 क्रिकेट खेलते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कोरी एंडरसन का बल्लेबाजी औसत 42.50 का है। भारत के खिलाफ अंतिम 3 टी- 20 में एंडरसन ने अर्धशतक जमाए थे। आजके मैच में कोरी एंडरसन ने 80.95 के स्ट्राइक रेट के साथ 34 रन बनाए जो किसी भी न्यूजीलैंड बल्लेबाज क द्वारा टी- 20 में सबसे कम स्टाइक रेट के साथ बनाया गया 25 या उससे ज्यादा रन है।
# भारत की टीम आज न्यूजीलैंड के खिलाफ केवल 79 रन पर ऑल आउट हो गई जो टी- 20 क्रिकेट में भारत के द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे कम स्कोर है। साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टीम ने 74 रन बनाए थे जो टी- 20 क्रिकेट में भारत के द्गवारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है। इसके अलावा दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम का यह सबसे कम स्कोर है टी-20 में।
# न्यूजीलैंड की टीम आज भारत के खिलाफ खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 126 रन का स्कोर खड़ा कर सकी जो टी- 20 क्रिकेट में यह ज्वाइंट रूप में सबसे कम स्कोर है किसी भी टीम का बिना ऑल आउट हुए ।