World Cup 2023, पहला सेमीफाइनल: भारत बनाम न्यूज़ीलैंड मैच प्रीव्यू, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन, कब औ (Image Source: Google)
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 15 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा। भारत ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने लीग के सभी 9 मैच जीते है और टॉप पर रहे है। वहीं न्यूज़ीलैंड की टीम 9 में से 5 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर रही है। ऐसे में भारत का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है। भारत ने लीग मैच में कीवी टीम को मात भी दी थी।
हेड टू हेड: IND vs NZ
दोनों टीमों के बीच अभी तक हुए 117 मुकाबलों की बात की जाए तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। उन्होंने 59 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं कीवी टीम ने 50 मैच जीते है। 7 मैच का रिजल्ट नहीं निकला है और एक मैच टाई रहा है।