Cricket Image for India Vs New Zealand R Ashwin Cheeky Retort To Nitin Menon (R Ashwin cheeky retort to Nitin Menon)
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑनफील्ड अंपायर नितिन मेनन के साथ रविचंद्रन अश्विन की मजेदार बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। नितिन मेनन, जो कानपुर में अपने फैसले लेने के लिए संघर्ष करते हुए दिखे उन्हें लाइव मैच में आर अश्विन ने काफी खरी-खरी सुनाई।
73 वें ओवर में अश्विन गेंद को स्टंप के करीब से रिलीज कर रहे थे जिसके बाद वह अंपायर और नॉन स्ट्राइकर के पास से फॉलो थ्रू में ही पिच क्रॉस कर रहे थे। बार-बार आर अश्विन को ऐसा करता देखकर अंपयार नितिन मेनन थोड़ा सा झल्ला गए। नितिन मेनन अश्विन के पास गए और इस दौरान उन दोनों के बीच मजेदार बातचीत सुनने को मिली (CRICKETNMORE इस बातचीत की पुष्टि नहीं करता है)
नितिन मेनन को यह कहते हुए सुना गया, 'तुम मेरे दृष्टिकोण को बाधित कर रहे हो।'