VIDEO: कानपुर के 'गुटखामैन' ने कहा- 'मसाला नहीं बल्कि मीठी सुपारी चबा रहा था'
India vs New Zealand: शोभित लाइव टेस्ट मैच के दौरान टीवी स्क्रीन पर कथित तौर पर गुटखा चबाते हुए नजर आए थे। शोभित VIP पैवेलियन का 5000 रुपए का टिकट लेकर पवेलियन में बैठे थे।
India vs New Zealand: कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में 'गुटखामैन' के नाम से मशहूर हुआ शख्स शोभित पांडे सुर्खियों में बना हुआ है। शोभित लाइव टेस्ट मैच के दौरान टीवी स्क्रीन पर कथित तौर पर गुटखा चबाते हुए नजर आए थे। शोभित VIP पैवेलियन का 5000 रुपए का टिकट लेकर पवेलियन में बैठे थे। गुटखा चबाने वाले शोभित पांडे ने अब इस पूरे मामले पर सफाई दी है।
एक जाने माने वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू के दौरान शोभित पांडे ने कहा कि वो गुटखा नहीं बल्कि मीठी सुपारी खा रहे थे। पत्रकार ने उनसे सवाल पूछा- उस समय आपने कौन सा मसाला खाया हुआ था? मसाला खाकर आप कैसे बात कर रहे थे?
Trending
शोभित पांडे का जवाब- 'मैं उस समय मसाला नहीं खा रहा था। मैं मीठी सुपारी चबा रहा था। वो मीठी सुपारी यहां कानपुर में गली-गली छोटी दुकानों पर मिलती है। रही बात मसाले की तो जब मेरी गेट पर चेकिंग हुई थी तब बाहर ही मुझसे मसाला फेंकवा दिया गया था। मेरी बहन की पर्स में एक मीठी सुपारी का पैकेट था उसे ही मैंने खाया था।'
वहीं शोभित ने अपने साथ बैठी लड़की के बारे में भी खुलकर बातचीत की और बताया कि वो उनकी छोटी बहन है। शोभित ने लोगों से अपील की कि उस लड़की का मजाक ना बनाया जाए।
कानपुर के लोग गुटका तभी थूकते है. जब बात की कीमत गुटके से जादा हो।
— Arun Sharma (@ARUNSHARMAJI) November 25, 2021
Video via #Whatsup #Kanpur #KanpurTest #gutka pic.twitter.com/iYzSrasSyx
शोभित ने कहा, 'पहले ये इतना वायरल नहीं हुआ था लेकिन जैसे में घर पहुंचा तो धीरे-धीरे ये वीडियो वायरल होती गई। मेरे साथ बगल में बैठी लड़की मेरी छोटी बहन थी कुछ लोगों ने उसपर काफी भद्दे-भद्दे कमेंट भी किए हैं। उसे मैं लोगों की बेवकूफी कहूंगा क्योंकि कुछ भी करने से पहले कम से कम सारी चीजों को समझ तो लो।'