'थर्ड अंपायर वीरेंद्र शर्मा द्वारा थर्ड क्लास अंपायरिंग', विराट कोहली को आउट देते ही मचा बवाल
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। विराट कोहली को जिस तरह से आउट दिया गया उसके बाद थर्ड अंपायर वीरेंद्र शर्मा यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं।
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की वापसी को एजाज पटेल ने खराब कर दिया और उन्हें 0 पर आउट किया। लेकिन, विराट कोहली को जिस तरह से आउट दिया गया उसके बाद थर्ड अंपायर वीरेंद्र शर्मा यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं।
एक यूजर ने थर्ड अंपायर वीरेंद्र शर्मा को ट्रोल करते हुए लिखा, 'थर्ड अंपायर वीरेंद्र शर्मा द्वारा थर्ड क्लास अंपायरिंग।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'गली क्रिकेट अंपायर भी वीरेंद्र शर्मा से बेहतर हैं।' एक ने लिखा, 'वीरेंद्र शर्मा ने आज करोड़ों भारतीयों का दिल तोड़ दिया है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'वीरेंद्र शर्मा द्वारा अंपायरिंग का इतना निम्न स्तर, आपको थर्ड अंपायर किसने बनाया?'
Trending
Third class umpiring by third umpire Virender Sharmapic.twitter.com/ObkCiu5FYi
— RAVIII( 4.12 ) (@kukreja_ravii) December 3, 2021
Even gully cricket umpires are better than Virender sharma. #IndvsNZtest pic.twitter.com/qssEWkUCJy
— Prayag (@theprayagtiwari) December 3, 2021
Fire these disabled umpires like Virender sharma asap @BCCI pic.twitter.com/fnybD9hcC2
— Abhinav (@TotalKohli) December 3, 2021
Such A low level of umpiring by Virender Sharma comeee onnn dude who made you third umipre?? pic.twitter.com/VDZ0NIV4SR
— Viratians Planet (@ViratiansPlanet) December 3, 2021
TV umpire Virender Sharma on duty: pic.twitter.com/Zd7m1wsxx0
— Tanya Midha (@tanyamidhaa) December 3, 2021
हुआ यूं कि भारत की बल्लेबाजी के 30वें ओवर में एजाज पटेल की फुलर डिलीवरी, को खेलने के लिए विराट कोहली हल्का सा आगे बढ़े। विराट गेंद को डिफेंट करने के लिए फ्रंट फुट पर थे और गेंद उनके पैड से टकराई। ऑनफील्ड अंपायर अनिल चौधरी ने इसे आउट करार दिया। अंपायर के आउट देते ही विराट कोहली ने बिना समय गंवाए रिव्यू लेने का फैसला किया।
— Cricsphere (@Cricsphere) December 3, 2021
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
टीवी रिप्ले देखने के बाद साफ पता चला कि गेंद पैड से टकराने से पहले विराट के बल्ले से टकरा चुकी है लेकिन, इसके कोई साक्ष्य सबूत नहीं था। 'कोई साक्ष्य सबूत ना मिलने के चलते अंतत: निर्णय न्यूजीलैंड के पक्ष में गया और विराट को आउट करार दिया गया। बता दें कि टीम इंडिया इस मैच में 3 बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। जयंत यादव, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज इस मैच में टीम इंडिया का हिस्सा हैं जो पिछले मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे।