Advertisement

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने कहा, भारत ने रोहित को खोया और हमने विलियम्सन को, बात बराबर !

4 फरवरी। नियमित कप्तान केन विलियम्सन चोट के कारण भारत के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचौं की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर टॉम लाथम कप्तानी करेंगे। लाथम ने कहा है कि विलियम्सन का जाना उनकी

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat February 04, 2020 • 21:38 PM
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने कहा, भारत ने रोहित को खोया और हमने विलियम्सन को, बात बराबर ! Images
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने कहा, भारत ने रोहित को खोया और हमने विलियम्सन को, बात बराबर ! Images (twitter)
Advertisement

4 फरवरी। नियमित कप्तान केन विलियम्सन चोट के कारण भारत के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचौं की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर टॉम लाथम कप्तानी करेंगे। लाथम ने कहा है कि विलियम्सन का जाना उनकी टीम के लिए ठीक उसी तरह है जिस तरह रोहित शर्मा का भारतीय टीम से जाना। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे बुधवार को सेडन पार्क में खेला जाएगा।

मैच की पूर्व संध्या पर लाथम ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "केन जैसे खिलाड़ियों का बाहर जाना निराशाजनक होता है। लेकिन यह अन्य खिलाड़ियों को मौका देगा कि वो आएं और अपनी दावेदारी पेश करें। विलियम्सन जल्दी वापसी करेंगे।"

Trending


उन्होंने कहा, "केन का बाहर जाना उसी तरह है जिस तरह भारत के लिए रोहित का बाहर जाना। वह भारत के बड़े खिलाड़ी हैं। लेकिन हम जानते हैं कि भारतीय टीम में कितनी गहराई है इसलिए हमें उन्हें हल्के में नहीं ले रहे हैं।"

न्यूजीलैंड को अपने घर में ही भारत से पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 0-5 से हार मिली है। लेकिन लाथम के लिए यह जरूरी है कि टीम इस समय वनडे सीरीज पर ध्यान दे और टी-20 की विफलता को भुला दे।

उन्होंने कहा, "टी-20 सीरीज का परिणाम निराशाजनक था। लेकिन यह अच्छी बात है कि एक नया समूह साथ में आया है और वनडे टीम में कुछ नए चेहरे हैं। इसलिए जरूरी है कि हम ज्यादा कोशिश न करें और अपने खेलने की शैली को ज्याद बदलें नहीं। जाहिर सी बात है यह मुश्किल है, लेकिन जैसा मैंने कहा यह नई टीम है। नए चेहरे आए हैं जो साथ मिलकर नई चुनौती पेश करेंगे।"

न्यूजीलैंड का यह विश्व कप के बाद पहला वनडे होगा। विश्व कप के फाइनल में उसे इंग्लैंड के हाथों न भूलने वाली हार मिली थी। लाथम ने कहा कि यह वापसी का वक्त है।

उन्होंने कहा, "हमारी टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने विश्व कप फाइनल बार-बार देखा। यह हमारे लिए एक अनुभव था जहां हम सही जगह नहीं पहुंच सके थे। अब यह जरूरी है कि हम मौजूदा समय पर ध्यान दें। हमने बीते कुछ वर्षो में भारत के खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है। इसलिए ज्यादा हैरानी वाली बात नहीं होगी।


Cricket Scorecard

Advertisement