India vs New Zealand: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज इस मुकाबले के तीसरा दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज समरविल की गेंद पर आगे बढ़कर गगनचुंबी छक्का जड़ दिया।
51 वें ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली ने 37 साल के विल समरविल की गेंद पर छक्का जड़ा था। न्यूजीलैंड के फील्डर उसी दिशा में तैनात थे जहां पर विराट ने छक्का जड़ा था। किंग कोहली ने न्यूजीलैंड के प्लान की धज्जियां उड़ाते हुए आगे बढ़कर डीप मिडविकेट की दिशा में छक्का लगाकर साबित किया कि वह शानदार फॉर्म में वापसी कर चुके हैं।
विराट कोहली इससे पहले पहली पारी में बिना खाते खोले आउट हुए थे। लेकिन, दूसरी पारी में जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि विराट कोहली के बल्ले से 71वां शतक आने वाला है। वहीं अगर मैच की बात करें तो पहला सत्र खत्म होने पर भारत ने 25 ओवर में 73 रन बनाकर दो विकेट गंवाए थे।
It's gone all the way
— CM Arjun Prasad(@DPKumar96) December 5, 2021
King @imVkohli#INDvNZ #ViratKohli pic.twitter.com/1YLJvrdNSZ