क्रिकेट के इतिहास को अगर खंगाले ता पाएंगे कि भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा से ही हाईवोल्टेज मुकाबले देखने को मिले हैं। इन हाईवोल्टेज मुकाबले में एक नाम जो हमेशा से ही ध्रुव तारे की तरह चमकता हुआ नजर आता है वो विराट कोहली का है। या यूं कह सकते हैं, 'जहां मैटर बड़े होते हैं वहां विराट कोहली खड़े होते हैं।' विराट कोहली के आंकड़ें इस बात की गवाही देते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ कैसे वो रौद्र रूप ले लेते हैं।
# पाकिस्तान के खिलाफ आग उगलते हैं किंग कोहली
साल 2012 से लेकर कल तक के मुकाबले पर नजर डालें तो आपको टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट का दबदबा समझ में आ जाएगा। विराट कोहली ने 2012 से पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में 5 मुकाबले खेले जिसमें 4 में उनके बल्ले से पचासा निकला वहीं एक मैच जिसमें उन्होंने 36 रन बनाए थे वहां वो नाबाद रहे थे।
Virat Kohli v Pakistan in T20 World Cup:
— Umang Pabari (@UPStatsman) October 23, 2022
78* (61), 2012
36* (32), 2014
55* (37), 2016
57 (49), 2021
82* (53), 2022*#INDvPAK