भारत बनाम साउथ अफ्रीका ()
24 जनवरी, जोहान्सबर्ग (CRICKETNMORE)। तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर साउथ अफीका की टीम ने पहली पारी में 1 विकेट पर 6 रन बना लिए हैं। इससे पहले पहले दिन भारत को पहली पारी में 187 रनों पर ही समेट दिया है। भारतीय टीम दिन के आखिरी सत्र में कुल 76.4 ओवर खेल कर पवेलियन लौट गई। लाइव स्कोर
भारत ने पहले और दूसरे सत्र में दो-दो विकेट खोए थे जबकि तीसरे सत्र में उसने अपने बाकी के छह विकेट खो दिए।
मेहमान टीम की तरफ से कोहली ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। उनके अलावा पुजारा ने 50 रनों की पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी को अंजाम दिया। इसके बाद कोई और बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी और भारतीय टीम सस्ते में निपट गई। उसके सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके।