हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज़ में साउथ अफ्रीका से 2-0 से हारने के बाद, टीम इंडिया अब अपना ध्यान व्हाइट बॉल फॉर्मेट पर लगाएगी। लिमिटेड ओवर्स की सीरीज़ रांची में पहले वनडे से शुरू होगी, जिसमें मेज़बान टीम एक मज़बूत शुरुआत करना चाहेगी। इस सीरीज में टीम की कप्तानी केएल राहुल करेंगे, जो रेगुलर कप्तान शुभमन गिल की जगह लेंगे।
गिल गर्दन में चोट के चलते सीरीज़ से बाहर हो गए थे। गिल को कोलकाता में पहले टेस्ट में चोट लगने के बाद गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट भी छोड़ना पड़ा था। वाइस-कैप्टन श्रेयस अय्यर भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में चोट लगने के बाद इस सीरीज़ से बाहर रहेंगे। हालांकि, भारतीय टीम को विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे स्टार खिलाड़ियों की वापसी से बहुत बढ़ावा मिलेगा, जो ऑस्ट्रेलिया के बाद अपनी पहली वनडे सीरीज़ खेलने के लिए तैयार हैं।
हालांकि, इस मैच से पहले फैंस मौसम का मिज़ाज भी जानना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि इस मैच के दौरान मौसम कैसा रहेगा। जैसा कि इस समय भारत के कई हिस्सों में होता है, एक्यूवेदर के अनुसार, सुबह 22° टेम्परेचर के साथ रांच की एयर क्वालिटी बहुत खराब रहने की उम्मीद है। दोपहर में टेम्परेचर बढ़कर 23° हो जाता है, जो मैच का समय है और 93% बादल छाए रहने का अनुमान है। शाम को ठंड बढ़ जाती है और टेम्परेचर गिरकर 15° तक पहुंच जाता है और रात में और गिरकर 13° हो जाता है। हालांकि, इस दौरान बारिश की संभावना ना के बराबर बताई गई है। ऐसे में फैंस को पूरे 100 ओवर का खेल देखने को मिल सकता है।