विशाखापट्टनम, 1 अक्टूबर| आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत भारतीय टीम अपना पहला टेस्ट मैच बुधवार से साउथ अफ्रीका के खिलाफ एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेलेगी। तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में दोनों टीमों की नजरें बढ़त हासिल करने पर होंगी। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार बुधवार (2 अक्टूबर) को सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा।
मेजबान होने के नाते भारत को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। ऐसे में भारतीय टीम में से नजरें रोहित शर्मा पर सबसे ज्यादा होंगी। सीमित ओवरों में बड़ी-बड़ी पारियों के लिए मशहूर रोहित टेस्ट में इसलिए चर्चा में हैं, क्योंकि उन्हें इस प्रारूप में पहली बार बतौर सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना गया है। रोहित अभी तक टेस्ट में मध्य क्रम में ही खेलते आए हैं लेकिन लोकेश राहुल की खराब फॉर्म के कारण उन्हें टेस्ट में पारी की शुरुआत करने का मौका मिल रहा है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच में रोहित हालांकि सिर्फ दो गेंदों पर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे। इस शून्य के बाद रोहित के ऊपर अपने आप को साबित करने का दबाव बढ़ गया है।