साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित भारतीय टीम, धवन- हार्दिक पांड्या की हो सकती है वापस (twitter)
25 फरवरी। भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। न्यूजीलैंड के दौरे के बाद भारतीय टीम का मुकाबला अपने धरती पर साउथ अफ्रीकी टीम से होना है।
साउथ अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने आएगी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज 12 मार्च से 18 मार्च के बीच खेला जाएगा। पहला वनडे मैच 12 मार्च को धर्मशाला में, दूसरा वनडे 15 मार्च को लखनऊ में तो वहीं तीसरा वनडे मैच ईडन गॉर्डन, कोलकाता में खेला जाएगा।
गौरतलब है कि भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की टीम ऐसे खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी जिससे सीरीज में जीत हासिल कर सके।
वहीं दूसरी ओर शिखर धवन की वापसी वनडे सीरीज में हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान धवन को चोटिल हो गए थे जिसके बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। धवन की फिटनेस को लेकर खबर आ रही है कि वो फिट हो चुके हैं और डीवाई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे।
ऋषभ पंत को पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था लेकिन उनका परफॉर्मेंस कोई खास नहीं रहा है। पंत की जगह जब से केएल राहुल ने वनडे और टी-20 में ले ली तब से उनका प्लेइंग इलेवन में बतौर विकेटकीपर शामिल होना मुश्किल नजर आ रहा है।