11 अक्टूबर। कप्तान विराट कोहली की रिकार्डतोड़ पारी, रवींद्र जडेजा के आक्रामक अंदाज के बाद भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी पांच विकेट के नुकसान पर 601 रनों पर घोषित की। बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग सी लग रही महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) की पिच हालांकि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को रास नहीं आई। मेहमान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 36 रनों पर ही अपने तीन विकेट खो दिए हैं। वह अभी भारत से 565 रन पीछे है।
विशाल स्कोर के सामने दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। उमेश यादव ने एडिन मार्कराम को दो के कुल स्कोर पर ही पवेलियन भेज मेहमान टीम को दबाव में ला दिया। मार्कराम खाता भी नहीं खोल पाए।
दूसरे सलामी बल्लेबाजी भी उमेश की गेंद पर गच्छा खा गए। उमेश की उछाल भरी गेंद को डीन एल्गर (6) छोड़ना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले से टकरा कर स्टम्प पर जा लगी।