IND vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका ने मंगलवार, 25 नवंबर को गुवाहाटी टेस्ट (IND vs SA 2nd Test) के चौथे दिन भारत के सामने 549 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम के 2 विकेट सिर्फ 27 रनों के स्कोर पर गिर गए। कुल मिलाकर यहां से भारतीय टीम पर गुवाहाटी टेस्ट में बड़ी हार का खतरा मंडरा रहा है।
जी हां, ऐसा हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले के चौथे दिन साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी इनिंग 5 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाकर घोषित की और स्कोर बोर्ड पर कुल 549 रन टांग दिए। साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी इनिंग में ट्रिस्टन स्टब्स ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 180 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्का ठोककर 94 रनों की पारी खेली।
उनके अलावा टोनी डी जोरजी ने 49 रन, रयान रिकेल्टन ने 35 रन, एडेन मार्कराम ने 29 रन और वियान मुल्डर ने नाबाद 35 रन बनाए। बात करें अगर भारतीय गेंदबाज़ों की तो रविंद्र जडेजा ने एक बार फिर कमाल किया और 28.3 ओवर में 62 रन देकर मेहमान टीम के 4 विकेट झटके। उनके अलावा सिर्फ वाशिंगटन सुंदर ने ही सफलता हासिल की और 22 ओवर में 67 रन देकर 1 विकेट लिया।