भारत ने साउथ अफ्रीका को 337 रनों से हराया, सीरीज 3 -0 से जीती
6 दिसंबर, नई दिल्ली (Cricketnmore) । कप्तान विराट कोहली (नाबाद 83) और अजिंक्य रहाणे (नाबाद 52) के शानदार अर्धशतकों की मदद से भारत ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर जारी चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक
6 दिसंबर, नई दिल्ली (Cricketnmore)। कप्तान विराट कोहली (नाबाद 83) और अजिंक्य रहाणे (नाबाद 52) के शानदार अर्धशतकों की मदद से भारत ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर जारी चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 190 रन बना लिए हैं। भारत की कुल बढ़त 403 रनों की हो गई है। भारत ने दिन की शुरआत करते हुए कुल 81 ओवरों का सामना किया और 2.34 के औसत से रन बटोरे।
कप्तान के तौर पर दिल्ली में पहला टेस्ट खेल रहे कोहली ने अपनी अब तक 154 गेंदों का सामना कर 10 चौके लगाए हैं जबकि रहाणे ने अब तक 152 गेंदों पर पांच चौके जड़े हैं। इन दोनों के बीच अब तक पांचवें विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी हुई है।
Trending
टॉस: विराट कोहली ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला।
वेन्यू: फिरोजशाह कोटला, दिल्ली
भारत (पहली पारी): टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम के बल्लेबाज एक बार फिर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और पहले दिन की समाप्ती के बाद भारत की टीम ने 7 विकेट पर 231 रन बना लिए थे। भारत की पारी में रहाने ने कमाल का खेल दिखते हुए नॉट आउट 89 रन बनाकर खेल रहे थे तो रहाने के साथ अश्विन 6 रन बनाकर नॉट आउट थे। साउथ अफ्रीका के तरफ से डेन पेडिट ने 4 विकेट तो वहीं काइल अबॉट ने 3 विकेट चटकाए थे।
साउथ अफ्रीका: रवींद्र जडेजा (30-5) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों और उससे पहले रहाणे (127) के उम्दा शतक की बदौलत भारत ने दूसरे दिन शुक्रवार को साउथ अफ्रीका की पहली पारी 121 रनों पर समेटकर 213 रनों की बढ़त हासिल की थी। भारत ने अपनी पहली पारी में 334 रन बनाए थे।साउथ अफ्रीका 14 रनों से फॉलोऑन को मजबूर हुआ लेकिन भारत ने उसे फॉलोऑन नहीं कराने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन से बचने के लिए 134 रनों की जरूरत थी। साउथ अफ्रीका ने 49.3 ओवरों का सामना किया था।
टीम अंतिम ग्यारह खिलाड़ी
भारत: शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा और उमेश यादव ।
साउथ अफ्रीका: डीन एल्गर, तेम्बा बायुमा, फाफ दू प्लेसिस, हाशिम अमला, अब्राहम डिविलियर्स, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, डेन विलास, डेन पेडिट, काइल अबॉट, मोर्ने मोकल और इमरान ताहिर।