India vs South Africa 6th ODI Preview ()
सेंचुरियन, 16 फरवरी (CRICKETNMORE)| भारत और साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच जारी छह मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला शुक्रवार को यहां खेला जाएगा। साउथ अफ्रीकी जमीन पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम एक और जीत अपने नाम कर इस सीरीज का अंत 5-1 से करने के इरादे से उतरेगी।
ऐसा दूसरी बार होगा जब कोई टीम साउथ अफ्रीका को साउथ अफ्रीका में एक वनडे सीरीज में 5 मैच हराएगी। इससे पहले ऐसा सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ने साल 2002 में किया था।
भारत ने पहले ही 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है, लेकिन वह किसी भी हालत में सीरीज को हार के साथ खत्म नहीं करना चाहेगी। दोनों टीमें सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर आमने-सामने होंगी। इससे पहले इसी सीरीज में यह दोनों टीमें इस मैदान पर दूसरे वनडे में भिड़ चुकी हैं। इस मैच में भारत ने नौ विकेट से जीत दर्ज की थी।