भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 19 जनवरी से पार्ल में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज से मिली 2-1 की हार के बाद भारतीय टीम की वनडे सीरीज से जीत की राह पर लौटना चाहेगी। बता दें इस सीरीज में केएल राहुल भारत की कप्तानी करेंगे। भारतीय समय के अनुसार यह मामला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।
भारत-साउथ अफ्रीका का वनडे रिकॉर्ड (India vs South Africa Head to Head Record in ODI)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 84 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें साउथ अफ्रीका ने 46 औऱ भारत ने 35 मैच जीते हैं, जबकि तीन बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं। साउथ अफ्रीका में दोनों टीमों के बीच 34 वनडे हुए हैं, जिसमें मेजबान टीम 22 बार और भारतीय टीम 10 बार जीती है औऱ दो मैच बिना परिणाम के खत्म हुए हैं।
1992/93 के बाद से भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथ अप्रीका में पांच वनडे सीरीज खेली है, जिसमें एक बार ही जीत मिली है। साल 2018 के दौरे पर वनडे सीरीज में भारत ने साउथ अफ्रीका को 5-1 के अंतर से हराया था।