India vs South Africa T20I Series: भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज का आगाज 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले मुकाबले से होगा। रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमहार जैसे स्टार खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। वहीं उमरान मलिक, राहुल त्रिपाठी और तिलक वर्मा के रूप में नए चेहरों को मौका मिला है। आइए बताते हैं ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में, जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में शायद ही खेलने का मौका मिले।
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer)
पिछले आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन के बाद वेंकटेश य्यर को भारतीय टीम में शामिल किया गया और उन्हें खेलने के कई मौके मिले। लेकिन वेंकटेश अय्यर अपना प्रभाव छोड़ पाने में विफल रहे। वेंकटेश ने 12 मैच में 16.55 की औसत से कुल 182 रन बनाए। टीम में लौटे हार्दिक पांड्या के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए वेंकटेश को इस सीरीज में प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल लग रहा है।
इस आईपीएल सीजन रवि बिश्नोई की शुरूआत अच्छी रही लेकिन टूर्नामेंट के बाद के मुकाबलों में वह बेरंगे दिखाई पड़े। 14 मुकाबलों में बिश्नोई सिर्फ 13 विकेट ही चटका सके। इस सीरीज के लिए टीम में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव भी है। चहल ने जहां इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप जीती है, वहीं कुलदीप ने भी कमाल दिखाया है। इन दोनों की मौजूदगी में बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल लग रहा है।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2022 में खेले गए 14 मैच में सिर्फ 10 विकेट चटकाए। लेकिन उन्होंने डेथ ओवरों में किफायती गेंदबादी में सटीक यॉर्कर्स से काफी प्रभावित किया, जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला। हालांकि उन्हें मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। क्योंकि टीम में तेज गेंदबाजी के लिए काफी विकल्प है। मैनेजमेंट उनसे पहले अनुभवी भुवनेश्वर कुमार औऱ हर्षल पटेल को तरजीह देना चाहेगा।